रायपुर में 144 करोड़ की फर्जी खरीद का खुलासा, GST चोरी में अमन अग्रवाल गिरफ्तार
रायपुर में एक बड़ा टैक्स घोटाला सामने आया है। अमन अग्रवाल ने 144 करोड़ की फर्जी खरीद और 26 करोड़ की GST चोरी की। जानिए कैसे मृत लोगों के नाम पर चल रही
रायपुर । राजधानी रायपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां टैक्स चोरी की इतनी बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है कि खुद GST विभाग भी हैरान रह गया। राज्य GST विभाग ने अगस्त्य इंटरप्राइजेज और अग्रवाल इंटरप्राइजेज के संचालक अमन अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने 144 करोड़ रुपये की फर्जी खरीद दिखाई और इसके जरिए करीब 26 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की। जांच में जो खुलासा हुआ है, वो और भी हैरान कर देने वाला है। बताया जा रहा है कि अमन अग्रवाल ने 2023 से 2025 के बीच कुछ ऐसी फर्जी कंपनियों के नाम से खरीदारी दिखाई, जो असल में थीं ही नहीं। इन फर्म्स के जरिए उन्होंने इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का गलत फायदा उठाया। अब सोचिए, मामला सिर्फ फर्जी फर्म तक सीमित नहीं है। जांच में ये भी सामने आया कि जिन लोगों के नाम पर ये फर्में चलाई जा रही थीं, उनमें से कई की मौत तो सालों पहले हो चुकी थी। जी हां, कुछ फर्म ऐसे लोगों के नाम पर रजिस्टर थीं जो 2010 में ही इस दुनिया को अलविदा कह चुके थे। इसके बावजूद, उनके नाम से 2013 और 2015 में बड़े-बड़े ट्रांजेक्शन दिखाए गए। GST विभाग की मानें तो इस पूरे घोटाले में कई फर्जी फर्मों की चेन जुड़ी हुई है। जैसे—महावीर इंटरप्राइजेज, धन लक्ष्मी इंटरप्राइजेज, हुसैनी इंटरप्राइजेज, यूनिक इंटरप्राइजेज, अंसारी इंटरप्राइजेज और अगस्त्य इंटरप्राइजेज। इन सभी के जरिए मिलाकर लगभग 144 करोड़ रुपये की फर्जी खरीदारी दिखाई गई और इससे सरकार को सीधा 26 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। फिलहाल, अमन अग्रवाल को गिरफ्तार किया जा चुका है और उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। सुनवाई के बाद यह तय होगा कि आगे की कानूनी कार्रवाई क्या होगी। माना जा रहा है कि इस केस से जुड़े और नाम भी जल्द सामने आ सकते हैं।
About the Author
अपना दुर्ग न्यूज वेबसाईट में आपका स्वागत है , अपना दुर्ग समाचार ब्लॉग वेबसाइट पोर्टल है । अपना दुर्ग एक समाचार पोर्टल है जो विशेष रूप से भिलाई-दुर्ग, रायपुर और आसपास के अन्य स्थानों के लिए है ताकि आप तक सभी विश्वसनीय और सबसे तेज़ समाचार पहुँचाने का …